धनबाद : बहुचर्चित जज उत्तम आंनद हत्याकांड मामले की जांच में जुटी एसआइटी चार दिनों की जांच पड़ताल और मैराथन बैठकों के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई। एसआइटी चीफ संजय आनंद लाटेकर ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, और जल्द ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच जायेगी। एडीजी ने पकड़े गये आरोपियों के नार्को टेस्ट कराये जाने की बात से भी इंकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिये जांच में आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनके जरिये पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि पुलिस आटो के मालिक रामदेव लोहार को भी गिरफतार कर पूछ ताछ कर रही है।