Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

K K PATHAK ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा ‘जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दें यह निर्देश’

पटना: शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक मानो पंगे लेकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। पहले के के पाठक का राजभवन के साथ तकरार अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्होंने अब चुनाव आयोग को पत्र लिख कर शिक्षा विभाग के अस्थायी कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाने से मना कर दिया है। के के पाठक ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाघिकारी को पत्र लिखकर कहा कि उनके विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिये अस्थायी कर्मियों को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर नहीं लगाया जाये।

यह भी पढ़ें – WEST CHAMPARAN में स्नान करने के दौरान झरना में फिसल कर डूबने से किशोर की मौत

मामले में के के पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी जिले के निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया जाए। बता दें कि सोमवार को राजभवन से बुलावे के बाद के के पाठक राजभवन नहीं पहुंचे थे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बैठक में के के पाठक का करीब आधा घंटा तक इंतजार भी किया था लेकिन के के पाठक नहीं पहुंचे थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

K K PATHAK

K K PATHAK

Highlights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe