कैलाश गहलोत AAP छोड़ने के बाद बीजेपी में हुए शामिल, चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला!

कैलाश गहलोत

Desk. खबर दिल्ली की सियासत से है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के दिन बाद कैलाश गहलोत आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। वे दिल्ली सरकार में मंत्री थे। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी को लेकर दावा किया कि पार्टी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता से आगे निकल गई हैं।

कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने त्याग पत्र में कैलाश गहलोत ने कहा है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि, उन्होंने ऐसे समय में पार्टी से इस्तीफा दिया है, जब अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर पार्टी तैयारियों में जुटी है।

बता दें कि, कैलाश गहलोत से पहले अप्रैल में सामाजिक कल्याण और श्रम और रोजगार के प्रभारी मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी छोड़ी थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

सुमेश शौकीन AAP में शामिल

वहीं आम आदमी पार्टी में आज कांग्रेस नेता सुमेश शौक़ीन शामिल हुए। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली देहात और कांग्रेस के बड़े नेता सुमेश शौकीन जी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हमसे पहले की जो सरकार थी, उन्हें यह भी नहीं मालूम था कि दिल्ली में देहात क्षेत्र भी है और यहां किसान भी रहते हैं और खेतीबाड़ी करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से देहात इलाकों में विकास का सिलसिला शुरू हुआ। इन इलाकों में बिजली-पानी, सीवर का काम कराया गया। मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाये गये। सुमेश शौकीन जी के जुड़ने से अब देहात इलाकों का विकास और भी तेजी से होगा।

Share with family and friends: