Friday, August 29, 2025

Related Posts

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी अकाउंट इंटरनेट पर वायरल !

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी ट्वीटर (एक्स) अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कल्पना सोरेन ने गोंदा थाना में मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें-होली से पहले यहां पकड़ायी शराब की बड़ी खेप….. 

इस मामले में पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसके बाद इस मामले की तहकीकात का जिम्मा खुद गोंदा थाना प्रभारी ने लिया है।

IP Address का लगाया जा रहा है पता

इस मामले में अब साइबर सेल की मदद से जांच शुरु कर दी है। पुलिस उस अकाउंट का IP Address पता करने की कोशिश कर रही है जिससे इस अकाउंट को बनाने वाले का पता चल सके।

ये भी पढ़ें-होली में भी मंडरा रहा बारिश का साया….. 

बता दें कि kalpana soren jmm नाम का फर्जी अकाउंट कई दिनों से ट्वीटर पर चल रहा है। इसको लेकर कल्पना सोरेन ने पुलिस को बताया कि यह अकाउंट फर्जी है। उनके या उनके पार्टी की तरफ से इस तरह की किसी भी नाम का अकाउंट नहीं बनाया गया है।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe