Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर गए हैं उन्हें जनता सिखायेगी सबक

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंचे जहां उन्होंने राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों सांसद भभुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।सुधाकर सिंह का NDA पर करारा हमला, कहा- ये जुमलेबाज लोग हैं कार्यक्रम के दौरान दोनों सांसदों ने एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। सांसदों ने कहा कि जो प्रत्याशी पहले...

BSP प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने चलाया चुनावी अभियान, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

गयाजी : गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने चुनावी अभियान चलाया। इस इस दौरान मानपुर प्रखंड के लक्खीबाग मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में वे गए, जहां लोगों ने फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों को मतदान करने को लेकर नुक्कड़ नाटक भी किया गया।हमारा चुनाव चिन्ह् हाथी छाप है, हाथी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता - BSP प्रत्याशी चितरंजन कुमार इस मौके पर बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह् हाथी छाप है और हाथी का कोई मुकाबला...

कलयुगी मां ने नवजात को त्यागा, तो अपनाने वाली मां सबसे भिड़ी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

कड़ी मशक्कत के बाद गोद लेने वाली मां ने नवजात बच्ची को पुलिस को किया हवाले

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालापुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्ची को मरने के लिए श्मशान में फेंक दिया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो कपड़े में लिपटी हुई श्मशान में एक नवजात बच्ची मिली. जिसके बाद बालापुर गांव के एक दंपती ने बच्चे को उठाकर अपने घर ले आई तथा उसका देख-रेख शुरू किया.

maa 22Scope News

कलयुगी मां: पहले चाइल्ड केयर को बच्ची देने से किया इंकार

वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस एवं चाइल्ड केयर को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची चाइल्ड केयर को दंपति एवं ग्रामीणों ने बच्ची को देने से इंकार कर दिया. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस एवं चाइल्ड केयर के लोगों ने तीन दिन बाद दंपती को कागजी तौर पर बच्ची को देने की बात कह कर करगहर के सरकारी अस्पताल बुलाया. जहां पर काफी देर तक पुलिस, चाइल्ड केयर के कर्मी एवं बच्ची को गोद लेने वाले लोगों के बीच कहासुनी होती रही. जिसमें ग्रामीण बच्ची को देने से इंकार कर रहे थे.

maa12 22Scope News

पुलिस के दबाव में दंपती ने बच्ची को दिया

पुलिस के दबाव के बाद बच्ची को चाइल्ड केयर के हवाले किया गया. करगहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को सासाराम के एसएनसीयू भेजा गया है. जहां उसका इलाज कर उसको चाइल्ड केयर के हवाले किया जाएगा. वहीं इस दौरान जिस महिला ने बच्ची को गोद लिया था उसकी ममता साफ तौर पर दिखाई दी. जिस मां ने दो दिन पहले इस बच्ची को अपने से अलग नहीं होना देना चाह रही थी. तथा पुलिस एवं चाइल्ड केयर के अधिकारियों से बचकर बच्ची को लेकर भागने की भी प्रयास कर रही थी. लेकिन नियम और कानून के आगे मां की ममता झुक गई तथा चाइल्ड केयर के कर्मी बच्ची को अपने साथ ले गए.

Related Posts

मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला अंतर्गत 921 करोड़ की 124 योजनाओं का...

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम के बेदा नहर स्थित कार्यक्रम स्थल से 921 करोड़ रुपए लागत की कुल...

रोहिणी के बयान पर बक्सर की सांसद ने उठाया सवाल, कहा...

रोहतास: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार का दौर लगातार जारी है। इसके साथ ही बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर...

किसानों ने रोकी भारतमाला प्रोजेक्ट का काम, प्रदर्शन के दौरान जेसीबी...

रोहतास: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान में अनियमितता का आरोप लगा कर रोहतास में भूमि मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel