मधुबनी : मधुबनी में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बड़ी बात कही दी है। उन्होंने पलायन रोको नौकरी दो को लेकर पद यात्रा शुरू की है। उनके साथ कांग्रेस के कई क्षेत्रीय नेता और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी शामिल हैं। कन्हैया कुमार से जिले के विभिन्न स्थानों के कार्यकर्ता भी मिले। बता दें कि मधुबनी के निधि चौक से शहर में प्रवेश करते हुए ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नारों के साथ पदयात्रा में काफी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।
BJP, JDU और उद्योग जगत पर खूब भड़के कन्हैया कुमार
आपको बता दें कि कन्हैया कुमार के पद यात्रा में उनके निशाने पर भाजपा, जदयू और देश के बड़े उद्योग जगत शामिल थे। पद यात्रा में नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहे। कांग्रेस के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं। पदयात्रा निधि चौक से कोतवाली चौक होते हुए रेलवे स्टेशन बड़ी मस्जिद राटी इत्यादि जगह पहुंचेगी और शहर के बड़ा बाजार स्थित मस्जिद चौक पर नुक्कड़ सभा के बाद समाप्त हो जाएगी। इस पद यात्रा के माध्यम से पलायन रोको रोजगार दो के नारों के साथ बेरोजगार युवक थाली पीटते देखे गए। बताते चलें कि जिले के कई बड़े उद्योग धंधे बीते दशकों से से बंद पड़े हैं। कई बार चीनी मिल को भी चालू करने की बातें सरकार द्वारा की गई। विपक्षी दल सरकार को बंद चीनी मिल चालू करने को लेकर घेरती नजर आई।
यह भी पढ़े : वन रैंक वन पेंशन को खत्म कर नो रैंक नो पेंशन का नमूना है अग्निपथ योजना-कन्हैया कुमार
यह भी देखें :
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights