रांची. कांके का तापमान सोमवार को 5.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेसि रहा. राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है.
इसका असर आम जनजीवन पर भी दिख रहा है. ठंड बढ़ने से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले चार – पांच दिनों तक राजधानी का तापमान आठ से नौ डिग्री सेसि के बीच रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा. बारिश या बादल का अनुमान अभी तक नहीं है.