Jamtara– अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इस बार दूध, दही पर जीएसटी लगाने को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. डा.इरफान अंसारी ने कहा है कि कंस ने भी दूध, दही पर टैक्स लगाया था, उसका हर्ष क्या हुआ सबों के सामने है, इस सरकार का भी यही हर्ष होने वाला है.
दरअसल इरफान अंसारी हेराल्ड मामले में ईडी के द्वारा कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बुलाये जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन में शामिल होने पुराना कोर्ट परिसर में पहुंचे थे.
इस प्रदर्शन केंद्र की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी ने केन्द्र सरकार के द्वारा ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई गांधी परिवारा को बदनाम करने की साजिश है.
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईडी, सीबीआई को हथियार बनाकर कांग्रेसियों से लड़ रहे हैं. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में सड़क पर है और हमलोग इससे पीछे नही हटेंगें. कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ को जब-जब उठाती है, केंद्र सरकार अपने एजंसियों का इस्तेमाल कर परेशान करती है. लेकिन इन कार्रवाईयों से कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना हिम्मत नहीं टूटने वाला है.
विधायक इरफान अंसारी समेत तीन कांग्रेसी विधायकों के पास से हाबड़ा में भारी मात्रा में कैश बरामद