करोड़ों रुपए के कस्तूरबा गांधी विद्यालय झाड़ियों में तब्दील

गढ़वाः गढ़वा जिला के डंडा थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण कराया गया था जो कि इस वक्त झाड़ियों में तब्दील हो गया है।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय  – पढ़ाई शुरु नहीं होने से ग्रामीणों में निराश

आपको बता दें कि डंडा प्रखंड जिला मुख्यालय से काफी दूर सुदूरवर्ती इलाके में पड़ता है। इस विद्यालय का निर्माण इस लिए कराया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए दूर नहीं जाना पड़ा। लेकिन विद्यालय निर्माण के बावजूद भी विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में निराशा देखने को मिला है।

स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को लगाई गुहार 

उनका कहना है की जब विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं करनी थी तो सरकार को लाखों, करोड़ों बिल्डिंग पर खर्च करने की क्या जरूरत थी।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

इससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान भी हुआ है साथ ही साथ इस विद्यालय को सुचारू रूप से पढ़ाई की व्यवस्था करने को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को गुहार लगाई गई है।

Share with family and friends: