गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

रांचीः गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। अब नए साल में 4 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

22Scope News

2018 में हुई थी विवादित टिप्पणी की घटना

मालूम हो कि 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राहुल गांधी के ऊपर मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 16 मई 2023 को फैसला सुरक्षित रखा था।

ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर अवमानना याचिका दायर 

राहुल गांधी के खिलाफ नवीन झा ने लोअर कोर्ट में शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले में चुनौती देते हुए राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

 

Share with family and friends: