कटिहार : बिजली के बदले मिली मौत – बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने आज कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन रिपोर्ट भेजा है। रिपोर्ट की मानें तो 26 जुलाई 2023 को लगभग साढ़े 12 बजे कटिहार जिला के बारसोई थाना अंतर्गत कथित बिजली की समस्या को लेकर थाना से लगभग 100 मीटर पूर्व बारसोई अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असामाजिक तत्वों के द्वारा बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया गया।
वहीं सूचना पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची। पुलिस टीम पर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी डंडा ईट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को सर्वप्रथम चेतावनी दी गई। चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। किंतु भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तथा हमला करती रही। वहीं अनियंत्रित भीड़ के हमलावर होने तथा नियंत्रित नहीं होने की स्थिति में पुलिस बल के द्वारा बिजली कर्मियों के प्राण रक्षा हेतु आत्म रक्षार्थ नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की गई।
बिजली के बदले मिली मौत
आपको बता दें कि उग्र भीड़ मैं सम्मिलित एक व्यक्ति की मृत्यु होने तथा दो अन्य के जख्मी होने की सूचना है। उग्र भीड़ के हमले में लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। जख्मियों का इलाज अनुमंडल अस्पताल बारसोई में चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित है। इस घटना में जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक कटिहार भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।
इस संबंध में प्राथमिकी अंकित कर यथोचित अगर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। इसके साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। कानून को हाथ में ना लें तथा शांति बनाए रखने की पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
कुमार गौतम की रिपोर्ट
कटिहार में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की ओर से गोली चलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण – विजय सिन्हा