Sunday, August 10, 2025

Related Posts

बकरीद के अवसर पर कटिहार जिला प्रशासन रहेगा सतर्क, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

कटिहार: कटिहार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विकास भवन सभागार में डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी वैभव शर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार, सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी सहित शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी शामिल हुए। डीएम मीणा ने कहा कि पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

नगर निगम की ओर से सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात डीएसपी को निर्देश दिए। सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि उनकी सजगता से ही त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होगा। विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि थाना स्तर पर भी बैठक कर सभी को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां लगातार गश्त और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम: अरवल में दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल वितरित

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe