कटिहार : कटिहार पुलिस ने लगभग दो हजार किसानों से किए गए ठगी मामले का खुलासा किया है। इस मामले में दो ठगों की गिरफ्तारी हुई है और करीब 4.8 करोड़ रुपए बरामद भी हुए हैं। जिसकी जानकारी कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी है। बताते चलें कि सीमांचल में कटिहार मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यहां जिले के किसान बड़े पैमाने पर मक्के की खेती करते हैं। उचित कीमत पाने के लिए फसल को व्यापारियों के द्वारा बड़े मंडी भेज देते हैं। जिसके बीच में बिचौलियों द्वारा मक्का किसानों को ठगने का भी सिलसिला शुरू हो जाता है।
इसी ठगी के सिलसिले में जिले के सैकड़ों किसानों और व्यापारियों से मक्का खरीद कर भारी ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर पोठिया थाने में 17 जून 2024 को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने लगभग चार करोड़ रुपए नगद के साथ कटिहार, पूर्णिया और अररिया के दो हजार से अधिक मक्का किसान और व्यापारियों को ठगी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
ठगी मामले का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि करीब दो हजार किसानों के साथ हुए इस ठगी के उद्भेदन को लेकर पुलिस तत्पर थी। इस मामले में पौठिया थाना क्षेत्र के डूंमर निवासी प्रीतम ट्रेडर्स के मालिक मुख्य आरोपी गौतम चौधरी एवं उनके सहयोगी कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार करते हुए चार करोड़ आठ लाख 94 हजार 450 रुपया नगद और विभिन्न बैंकों में रखें 31 लाख रुपए को होल्ड करवा दिया गया है।
यह भी पढ़े : NEET EXAM में कटिहार से सात मुन्नाभाई दबोचे गए
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
शाहजहां आलम की रिपोर्ट