कटिहार : कटिहार पुलिस ने अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। नगर थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, स्मैक, गांजा और नकद राशि बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के डहेड़िया लक्ष्मी टोला इलाके में अवैध हथियार और नशे का कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक (SP) शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की – SP शिखर चौधरी
एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी की। जहां से तीन देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, स्मैक, ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन और लाखों रुपए नकद बरामद किए गए। मौके से आरोपी रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान रितेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा, स्मैक, मोबाइल फोन और नकद रुपए बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य दो आरोपियों उमेश महतो और जलज कुमार को भी दबोच लिया।

गिरफ्तार सभी आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार और नशे के कारोबार में संलिप्त थे – पुलिस
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार और नशे के कारोबार में संलिप्त थे। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कटिहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : रेल SP ने 38 लोगों को खोया हुआ मोबाइल किया वापस, लौटायी खुशी…
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights

