Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update: धनबाद के केंदुआडीह में हो रही जहरीले गैस रिसाव की जांच करने रविवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. जांच के दौरान एनडीआरएफ को केंदुआडीह के नया धौड़ा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा 1680 पीपीए मिला, जिसे देख टीम दंग रह गई. टीम केंदुआडीह थाना में कैंप कर रही है. एनडीआरएफ की 32 टीम गैस रिसाव वाले क्षेत्र का मुआयना कर ड्रैगन मल्टी गैस डिटेक्टर से गैस की मात्रा का डाटा कलेक्ट कर रही है. वहीं, सिंफर, डीजीएमएस, सीएमपीडीआईएल और बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी लगातार क्षेत्र में गैस रिसाव की जांच कर रही है.
Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update: जगह-जगह पर गैस की मात्रा दर्ज की गई अलग-अलग
गैस रिसाव की जांच कर रहे एनडीआरएफ की टीम को केंदुआडीह के नया धौड़ा में डरा देने वाले नतीजे मिले हैं. एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के अलग – अलग हिस्सों में गैस की मात्रा अलग-अलग मिला है, लेकिन नया धौड़ा में सबसे अधिक 1680 पीपीए कार्बन मोनोऑक्साइड पाया गया है, जो डराने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह गैस इंसान के शरीर में सांस के साथ हीमोग्लोबिन में मिल जाती है, जिससे लंग्स को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता और इंसान की मौत हो जाती है.
Smriti Mandhana और Palash Muchhal की नहीं होगी शादी, खुद किया कंफर्म
Kenduadih Gas Leak Dhanbad Update: NDRF की टीम कर रही है गैस की मात्रा की जांच
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, जहां भी गैस रिसाव होते पाया जा रहा है, वहां मार्किंग भी की जा रही है. वहीं, उन्होंने जिस क्षेत्र में जहरीले गैस की मात्रा अधिक है, वहां के लोगों से सतर्क रहने की अपील की। वहीं, जांच के दौरान ही एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उस महिला को तत्काल अस्पताल भेज दिया गया.
Highlights

