मोतिहारी : राष्ट्रीय जनतांत्रकि गठबंधन (NDA) नेताओं के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एनडीए नेताओं को मकर संक्रांति के दिन चूरा दही का न्योता दे रहे हैं। यह न्योता अब राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। बिहार के पॉलिटिकल पंडितों का मानना है कि कुछ पार्टियों में टूट और भगदड़ मचेगी।
तेज प्रताप को न्योता को कौन मंजूर करता है कौन नहीं यह तो व्यक्तिगत मामला है – JDU MLC खालिद अनवर
इस बीच मोतिहारी के ढाका पहुंचे जनता दल यूनाइटेड (JDU) एमएलसी खालिद अनवर ने तेज प्रताप यादव के न्योता पर बड़ा बयान दिया है। एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है और हम सभी तेज प्रताप यादव पर निगाहे बनाए हुए हैं। तेज प्रताप को न्योता को कौन मंजूर करता है कौन नहीं यह तो व्यक्तिगत मामला है। एनडीए के नेता इस तरह के राजनीति को पसंद नहीं करते हैं।
JDU MLC का कांग्रेस पर भी तंज
कांग्रेस की टूट पर एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि बेचारे छह विधायक जो जीते हैं वे समझ रहे है कि अगर अपने क्षेत्र में तरक्की करना है तो नीतीश कुमार के साथ जाना होगा। वहीं तेजस्वी यादव की संभावित बिहार यात्रा को लेकर खालिद अनवर ने कहा कि उनको बिहार में घूमकर ये जानना चाहिए को जनता उन्हें क्यों नापसंद किया।
यह भी पढ़े : BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा- लालू यादव परिवार के गुनाह की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

