Saturday, September 6, 2025

Related Posts

शेरघाटी से खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, NIA ने धर दबोचा

गयाजी : बड़ी खबर गयाजी से आ रही है। गयाजी के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के समीप एक लाइन होटल से खालिस्तानी आतंकी सरणजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। चंडीगढ़ एनआईए की टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। चंडीगढ़ से एनआईए की टीम और से शेरघाटी थाना की पुलिस की मदद से खालिस्तानी आतंकी सरणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार की देर शाम की गई थी। वहीं इसकी जानकारी एनआईए ने अपने अकाउंट पर प्रेस रिलीज जारी किया है।

खालिस्तानी आतंकी सरणजीत के द्वारा अमृतसर टेंपल में हैंड ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है

प्रेस रिलीज के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी सरणजीत कुमार के द्वारा अमृतसर टेंपल में हैंड ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है। जिसको लेकर इसकी गिरफ्तारी की गई है। बताया जाता है कि वह कई महीनों से अलग-अलग वेशभूषा बदलकर रह रहा था। एनआईए चंडीगढ़ को इनपुट मिला कि खालिस्तानी आतंकी गयाजी में पहुंचा हुआ है। जिसके आधार पर एनआईए की टीम पहुंची और उसे दबोचा है। बताया जाता है कि वह ट्रक ड्राइवर बनकर एक जगह से दूसरे जगह जाता था। ताकि किसी को शक ना हो। फिलहाल एनआईए के टीम उसे पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : NIA की अचानक कार्रवाई से मच गया हड़कंप, भू-माफिया राहुल मुखिया के घर पर Raid

आशीष कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe