पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना में भारतीय कांग्रेस की तरफ से प्रेसवार्ता की जा रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। अभी थोड़ी देर पहले वह वैशाली जिले के राजा पाकर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

हमेशा पुरानी और जंगलराज की बात करते हैं प्रधानमंत्री – मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आप सभी यहां पर आए हैं। आपको संबोधित करने के लिए हमारी पार्टी के नेताओं ने हमसे आग्रह किया था। चंद बाते रखना चाहता हूं। बिहार जदयू-भाजपा की सरकार हैं और 11 साल से नरेंद्र मोदी केंद्र में सरकार चला रहे हैं। 20 साल से हुकूमत में रहते हुए अभी भी पुरानी बात करते हैं। कभी जंगलराज की बात करते हैं, कभी हमारे पुराने लीडर की बात करते हुए टीका टिप्पणी करते रहते हैं।
खड़गे ने कहा- मोदी साहब बिहार के बारे में कुछ विकास के लिए क्यों नहीं करते हैं
खड़गे ने कहा कि मोदी साहब बिहार के बारे में कुछ विकास के लिए क्यों नहीं करते हैं लेकिन वो हर चुनाव में सिर्फ बाते करते हैं। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं उनका काम सिर्फ कांग्रेस को गाली देना नहीं है। उन्हें बताना चाहिए बिहार में शिक्षा कैसी है, बच्चों को अच्छा खाना नहीं मिलता हैं और ज्यादातर बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं। टीवी पर यदि ज्यादा दिखा दिए तो वो टीवी भी बंद हो जाती है।
अगर वो बिहार के चुनाव के बारे में बोलते तो मैं नहीं बोलता। वो काला धन लाने का बात भूल गए।इन्होंने पहले भी लोकसभा में बोला था अबकी बार 400 पार और अब कुछ इसी तरह की बाते बिहार में भी बोल रहे हैं। मोदी ने बिहार को बर्बाद किया है। आज 50 लाख नौकरी खाली है। यहां एक करोड़ की बार कर रहे हैं, इसलिए इनको बिहार सबक सिखाएगी।
एक करोड़ की बात कर रहे हैं इसलिए इनको बिहार सबक सिखाएगी – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां एक करोड़ की बात कर रहे हैं इसलिए इनको बिहार सबक सिखाएगी। बिहार के लोग राजनीति तौर पर होशियार हैं। नीतीश कुमार ने महिलाओ के खाते में 10 हजार डालें लेकिन बिहार के लोग के खाते में 10 लाख भी डालेंगे तब भी वो समझ के वोट देंगे। आज नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पीएम के रोड़ शो में नीतीश कुमार नहीं दिखे। एनडीए उनको सीएम बनाने की नाम भी नहीं ले रही है। मोदी चाल चल रहे हैं ताकि उनको डूबा दें।

नीतीश ने 9 बार शपथ लिया लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया – मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार नौ बार शपथ लिए और इस बार भी सोच रहे हैं। वो सौ बार भी शपथ लेने के लिए सोच रहे हैं लेकिन रत्ती भर भी उन्होंने बिहार में कुछ काम नहीं किया है। उनके वादे दिखावटी हैं पहले उन्होंने कहा पकौड़ा तलो और अब बोलते हैं रील बनाओ और उसे देखते रहो और खाना भी मत खाओ। ऐसी बाते पीएम बोल रहे हैं जो की सीरियस नहीं है। छठ पूजा मनाने लोग दूर-दूर से आते हैं लेकिन इनके पास सही से ट्रेन की सुविधा नहीं है। पीएम मोदी एक रेल को धकेलने के लिए कितने इंजन लगाएंगे।
देश में सामाजिक न्याय लाना है इसलिए महागठबंधन एक होकर लड़ रहे हैं। लालू यादव बहुत बड़े नेता हैं और तेजस्वी यादव युवा नेता हैं। एक गौरवपूर्ण हुकूमत लाने के लिए महागठबंधन को चुनकर लाना होगा। हमने घोषणा पत्र में जो कहा कि उसे पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं और करते रहेंगे। पलायन मुक्त बिहार का निर्माण किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
आपको बता दें कि संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद तारिक अनवर, सगंठन महासचिव केसी वेणुगोपाल , एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ. सैय्यद नासिर हुसैन, वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद प्रमोद तिवारी, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रणव झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे और मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ मौजूद रहें।
सौरव सिंह की रिपोर्ट
Highlights




































