मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। मुजफ्फरपुर में खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा मुजफ्फरपुर के सर्फुद्दीनपुर में रामसेवक हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी। दौरान वे भाजपा पर हमलावर रहे और कहा कि भाजपा आरएसएस के साथ मिल कर काम कर रही है। वे लोग धीरे धीरे संविधान के अंग को धीरे धीरे काट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरणों के मतदान में इंडिया गठबंधन को काफी बढ़त मिली है और चौथे फेज में भी पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलेगा। मिल्लिकर्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो लोगों को सरकारी नौकरी तो मिलेगी ही साथ ही हम जातीय जनगणना भी करवाएंगे। इस दौरान खड़गे ने अजय निषाद को विजयी बनाने की अपील लोगों से की।
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
JEHANABAD से गए थे मजदूरी करने बन गए बंधक, 75 लोग कराये गए मुक्त
MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR
MUZAFFARPUR