डुमरावां गांव में सजा खाटू श्याम का दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

डुमरावां गांव में सजा खाटू श्याम का दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

नालंदा : नालंदा जिले अस्थावां प्रखंड के डुमरावां गांव में भक्तों द्वारा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। फूल से श्रृंगार और छपप्पन भोग लगाकर भक्ति भजन के साथ श्री श्याम को आह्वाहन किया गया। करीब तीन घंटे तक चले सत्संग में श्याम भक्तों ने खाटू श्याम के शरण मे आने के बाद अपने जीवन में हुए बदलाव के बारे में एक दूसरे को बतलाय। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। सत्संग में चर्चा करते हुए श्याम लाडला नीतीश कुमार उर्फ डब्लू ने खाटू श्याम के जीवन व कलयुग में उनके प्रभाव पर चर्चा किया।

आपको बता दें कि जीवन मे किसी देवी देवता को माने तो श्रद्धा से। मन और चित अगर शांत है तभी अध्यात्म का महत्व होता है। क्योंकि सत्य लोगों के बीच ही सत्संग होता है। जिंदगी में सुख और दुख आप पर निर्भर करता है। जीने का नजरिया बदलना होगा। आप निःस्वार्थ भाव से और सुख की इच्छा के साथ जिएंगे, जिंदगी खुशहाल हो जाएगा। अगर जीवन के हर मोड़ पर हर गए है तो एक बार खाटू श्याम पर भरोसा करके देखिए। रास्ता भी मिलेगा और समस्या का समाधान भी।

यह भी पढ़े : झोपड़ी में जलकर बुजुर्ग की मौत, शरीर का कुछ हिस्सा ही बचा

यह भी देखें :

राकेश कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: