नालंदा : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा – नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर में बीपीएससी एग्जाम को लेकर छात्रों में काफी परेशानी बनी हुई थी। इसको देखते हुए नालंदा प्रेस क्लब के द्वारा परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए बिहारशरीफ स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार में निःशुल्क व्यवस्था किया गया है। जहां अभ्यर्थियों को रात को ठहरने में राहत मिली है।
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा
बता दें कि जिले में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद परीक्षार्थियों का ठहरने के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया था। जिसको देखते हुए नालंदा प्रेस क्लब, खादी ग्राम उद्योग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभ्यर्थियों को ठहरने का व्यवस्था किया गया है। इस दौरान बिहार के अलावा झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों अभ्यर्थी ने भाग लिया है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट