गया का अपहृत शख्स यूपी से बरामद, 8 लाख की फिरौती की हो रही थी डिमांड

गया : बिहार के गया के रहने वाले एक शख्स के अपहरण का मामला बीते दिन सामने आया था। इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है। गया पुलिस की टीम ने अपहृत शख्स को यूपी से बरामद कर लिया है। वहीं, इस मामले को लेकर प्रधान ईट के मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि यूपी के जौनपुर का रहने वाला है।

7 तारीख से की जा रही थी फिरौती की डिमांड

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, की अतरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक पिता ने अपने पुत्र राजेश उर्फ राजकुमार यादव के बनारस जाने और फिर उसके लापता हो जाने या फिर कभी-कभी संपर्क होने की बात कही गई थी। इस मामले को लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, अपहृत के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी, जिसके बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए अनुुसंंधान शुरू किया था।

यूपी के जौनपुर का मिला मोबाइल लोकेशन, वहां की पुलिस की मदद से छापेमारी

इस क्रम में अपहृत व्यक्ति का मोबाइल नंबर यूपी के जौनपुर जिले का प्राप्त हुआ। पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान शुरू किया और फिर अपहृत की बारामदगी के लिए छापेमारी की गई। यूपी पुलिस से भी संपर्क साधा गया था।

प्रधान ईट के मालिक के ठिकाने से किया गया बरामद

एसएसपी गया आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को लेकर यूपी पुलिस की मदद से गया पुलिस ने यूपी के जौनपुर मुंगराबाद शाहपुर थाना अंतर्गत मादुरीचक गांव में प्रधान ईट के मालिक के ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस क्रम में एक कमरे में छुपा कर बंद कर रखे गए राजेश उर्फ राजकुमार यादव को बरामद कर लिया गया। मौके से प्रधान ईट के मालिक राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी और उसकी एक महिला सहयोगी मधु उरांव को गिरफ्तार किया गया है।

पैसे बकाया के कारण बंधक बना कर रखा था, फोन से मांग रहे थे रुपए

वहीं, इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है, कि गया के अतरी का राजेश उर्फ राजकुमार यादव इट भटटे के लेबर को संबंधित जगहों पर ले जाने का काम करता था। इसी क्रम में कुछ बकाया राशि यूपी के इट भटटे के मालिक के पास रह गया था। वहीं, बकाए राशि को लेकर इस तरह अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया और राजेश को एक कमरे में बंद करके रखा था और फोन से फिरौती के रूप में राशि की डिमांड की जा रही थी। इस तरह अपहृत युवक राजेश यादव की सकुशल बरामद की कर ली गई है।

अपहृत की कर ली गई बरामदगी – एसएसपी

इस संबंध में इस एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया के अतरी के रहे अपहृत की यूपी से बरामदगी कर ली गई है। वहीं, इस तरह की घटना करने वाले यूपी के जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर के रहने वाले राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महिला की भी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: