आरा : आरा नगर थानान्तर्गत एक अपहृत युवक को भोजपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई से चार घंटे के अंदर बरामद किया। इसमें संलिप्त मुख्य अभियुक्त को अगले 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। भोजपुर के नगर थाना अंतर्गत गौसगंज निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र पिंटु कुमार उर्फ ढेंगन को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा समय करीब 9.45 बजे रात्रि में हत्या करने के नियत से अपहरण कर लिया गया।
Highlights
अपहृत युवक बरामद –
इस घटना की सूचना आरा नगर थाना को प्राप्त हुई उक्त आसूचना का सत्यापन, अपहृत युवक की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर के नेतृत्व में पुनि-सह-थानाध्यक्ष देवराज राय आरा नगर थाना एवं पुनि-सह-थानाध्यक्ष कमल जीत आरा नवादा थाना एवं डीआईयू की टीम और दोनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा आसूचना/तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड के अपहृत को आरा नवादा थानान्तर्गत चंदवा से बरामद किया गया। घटना में संलिप्त कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के संबंध में अपहृत के अपहरण के मामले में आरा नगर थाना में दर्ज की गई थी।
इसमें संलिप्त मुख्य अभियुक्त के खिलाफ पुलिस के द्वारा निरंतर रेड/छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में इस कांड के मुख्य अभियुक्त को नवादा थानान्तर्गत ग्राम चंदवा से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : हथियारबंद अपराधियों ने चाचा-भतीजा को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट अपहृत युवक बरामद अपहृत युवक बरामद अपहृत युवक बरामद