हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक से दिनेश साव के आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव का बुधवार की शाम छह बजे दुकान से अपहरण कर लिया गया.
रात करीब 8:30 बजे अपहरणकर्ता की ओर से दिनेश साव को मोबाइल नंबर 7739661579 से फोन आया और पांच लाख रुपये फिरौती की या मांग की गयी.
फिरौती की रकम इसी नंबर पर फोन पे के माध्यम से भेजने को कहा गया. इसके बाद दिनेश साव ने उस नंबर पर एक रुपये पे फोन के माध्यम से भेजा. बच्चे की मां चमेली देवी ने बुधवार की रात 9:30 बजे चलकुशा थाना को इसकी जानकारी दी.