रांची: राजधानी रांची के डोरंडा ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिशप वेस्टकोट स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। बच्ची के चाचा ने घटना को लेकर जो जानकारी दी है, वह न सिर्फ भयावह है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
बच्ची के चाचा के अनुसार, घटना सुबह करीब 7 से 7:30 बजे के बीच की है, जब बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। तभी एक सफेद रंग की वैन मौके पर आई। उसमें तीन लोग सवार थे। दो लोग वैन से उतरे और कुछ ही सेकंड में बच्ची को जबरन वैन में बैठाकर फरार हो गए।
चाचा ने बताया कि, “हमारी आंखों के सामने यह सब हुआ। हमें कुछ समझने और प्रतिक्रिया देने का मौका भी नहीं मिला। बच्ची को जबरन घसीटते हुए गाड़ी में डाला गया।
चश्मदीदों के अनुसार, पूरी घटना चंद मिनटों में घटित हो गई और अपहरणकर्ता फरार हो गए। घटना स्कूल टाइम के दौरान और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे लोगों में दहशत है।
पुलिस प्रशासन की भूमिका पर चाचा ने कहा, “हमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। पुलिस लगातार जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हम भी अपने स्तर से बच्ची को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने अपील की कि अगर किसी को बच्ची या संदिग्ध गाड़ी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
हालांकि, अभी तक डोरंडा थाना प्रभारी की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन चुटिया थाना ने इस मामले की पुष्टि की है और कार्रवाई जारी है। इधर, स्कूल प्रशासन ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अंदरूनी जांच शुरू कर दी गई है।