दूसरी शादी कर पहली पत्नी की कर दी हत्या, मिटाया साक्ष्य

गिरिडीहः जिले में लगातार किसी न किसी के घर की बेटी दहेज प्रथा की प्रताड़ना का भेंट चढ़ रही है. दरअसल, सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने और मां नहीं बन पाने की वजह से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं आरोपी पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी की हत्या कर साक्ष्य भी मिटा दिया. मृतका निक्की कुमारी सुरज कुमार की पत्नी थी.

इस मामले पर 17 वर्षीय मृतका के भाई अमन कुमार ने बताया कि, मेरी 25 वर्षीय बहन की शादी सिमराबेड़ा गांव के सुरज कुमार के साथ साल 2018 में हुई थी. शादी के तीन वर्ष तक मेरी बहन की कोई संतान नहीं हुई तो परिवार वाले उसे बांझ कह कर प्रताड़ित करने लगे तथा दूसरी शादी का दबाव बनाने लगे.

22Scope News

घरेलू कलेश को लेकर हमेशा मारपीट भी करते थे. कभी-कभी तो घर से भी बाहर कर देते थे. इस संबंध में कई बार सामाजिक समझौते भी हुए. फिर भी, अचानक 2021 में मेरी बहन की मर्जी के खिलाफ खेताडाबर गांव के भरत सिंह की बेटी सुरभी कुमारी के साथ शादी कर ली. दिसंबर 2022 में पुनः परिवारवालों ने उसे घर से बाहर कर दिया और नैहर भेज दिया.

पुछताछ करने पर उन्होंने 500000/- रुपये की मांग की. तब किसी तरह 2 लाख देकर ससुराल भेजे. फिर, बाकि 3 लाख की मांग लगातार करता रहा. बहरहाल, मंगलवार को निक्की के मरने की सूचना मिली. हमलोग देर किये बिना परिवार जन के साथ सिमराबेड़ा गांव निकले. शाम 4-5 बजे के बीच गांव पहुंचे तो खबर मिली कि परिवार वाले और कुछ सहयोगियों ने साक्ष्य छुपाने हेतु नदी किनारे लाश जला रहा है.

घटना स्थल पर पहुंचते ही लाश जल चुकी थी और वहां उपस्थित लोग भागने लगे. मैंने भागते हुए सूरज कुमार व नागो चौधरी को पहचाना. इस मामले में सूरज कुमार के साथ नागो चौधरी, पिंकी देवी, सरस्वती देवी, अंशु देवी, सुरभि कुमारी व भगत सिंह शामिल हैं. मंगलवार की शाम FIR भी दर्ज कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष मौर्या मामले की जांच कर रहे हैं.

Share with family and friends: