Friday, August 29, 2025

Related Posts

कुलदीप की फिरकी में फंसा केकेआर, दिल्ली जीता

मुंबई : कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 146 रन ही बना सकी.

केकेआर के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने 42, नीतीश राणा ने 57 और रिंकू सिंह ने 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका.

कुलदीप यादव ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मुस्तफिजुर ने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच

जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी काफी खराब रही. पृथ्वी शॉ पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए, उमेश यादव ने उन्हें आउट किया. डेविड वॉर्नर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए. इसके अलावा ललित यादव ने 22, पावेल ने 33 नाबाद और अक्षर पटेल ने 24 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की टीम एक ओवर पहले ही 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. उमेश यादव ने 3 विकेट लिया. कुलदीप मैन ऑफ द मैच बने.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

DC vs MI, IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, अक्षर पटेल और ललित यादव ने पलटा मैच

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe