Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

1 जुलाई से देशभर में 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या पड़ेगा असर

Desk. जून का महीना खत्म होने को है और 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी, रसोई के बजट और बैंकिंग सेवाओं पर सीधा असर डालेंगे। आइए जानते हैं इन 5 बड़े बदलावों के बारे में जो 1 जुलाई से लागू होंगे।

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। जून में जहां 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती हुई थी, वहीं 14 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतें यथावत थीं। अब जुलाई में इनके दामों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

2. HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट अब होगा महंगा

अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो 1 जुलाई से कुछ अतिरिक्त चार्जेस के लिए तैयार रहें। यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इसके अलावा, यदि आप डिजिटल वॉलेट्स (जैसे Paytm, Mobikwik, FreeCharge, Ola Money) में महीने में 10000 रुपये से अधिक राशि क्रेडिट कार्ड से ऐड करते हैं, तो एक प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

3. ICICI बैंक ATM ट्रांजैक्शन और IMPS चार्ज में बदलाव

ICICI बैंक अब 1 जुलाई से मेट्रो शहरों में 5 और नॉन-मेट्रो में 3 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन के बाद 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज करेगा।

IMPS ट्रांसफर पर नए शुल्क

  • 1000 रुपये तक 2.50
  • 1001 रुपये से 1 लाख रुपये तक 5 रुपये
  • 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक 15 रुपये

4. रेलवे टिकट और तत्काल बुकिंग नियमों में बदलाव

1 जुलाई से रेलवे में कई नियम बदल रहे हैं

  • ट्रेन किराया वृद्धि
  • नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में 0.01रुपये/किमी
  • एसी क्लास में 0.02रुपये/किमी की बढ़ोतरी
  • 500 किमी से कम दूरी पर सेकंड क्लास किराया यथावत रहेगा।
  • अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC पर तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

5. दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन

1 जुलाई से दिल्ली में पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के आदेश अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन अब EOL (End-of-Life) व्हीकल की श्रेणी में आएंगे और इन्हें पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं दिया जाएगा।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe