हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल

हिंदू धर्म  में हर शुभ काम, पूजा-पाठ में फूलों  का उपयोग होता है.

ये फूल कुदरत के खूबसूरत तोहफे की तरह हैं और देवी-देवताओं को बहुत प्रिय हैं.

हर देवी-देवता के अपने-अपने प्रिय फूल हैं और उनकी पसंद के मुताबिक ही उन्‍हें

वह संबंधित फूल अर्पित किए जाते हैं. ऐसा करने से भगवान प्रसन्‍न होकर भक्‍त पर

अपनी कृपा करते हैं. आज जानते हैं कि किस देवी-देवता को कौन से फूल चढ़ाना चाहिए.

भगवान शिव

shiv temple 1563872197 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 9 22Scope News

भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद फूल, सूखे कमल गट्टे,

कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के फूल चढ़ाए जाते हैं. उन्‍हें कभी भी केवड़े का फूल और तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.

भगवान विष्णु

vishnu 1522043018 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 10 22Scope News

भगवान विष्‍णु को कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के फूल बहुत प्रिय हैं. उन्‍हें फूलों के अलावा तुलसी दल अनिवार्य रूप से चढ़ाया जाता है.

देवी लक्ष्मी

lakshmi 2018121216033780 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 11 22Scope News

धन की देवी मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय पुष्प कमल है. इसके अलावा उन्हें लाल फूल, लाल गुलाब भी बहुत पसंद हैं.

भगवान गणेश

ganesh 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 12 22Scope News

गणपति को दुर्बा सबसे ज्‍यादा प्रिय है. फूलों की बात करें तो उन्‍हें लगभग सभी फूल चढ़ाए जा सकते हैं लेकिन शंकर जी की तरह इन्‍हें भी तुलसी दल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.

सूर्य देव

surya dev 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 13 22Scope News

सूसूर्य देव की पूजा करते समय उन्‍हें कनेर, कमल, चंपा, पलाश, आक, अशोक आदि के फूल चढ़ाए जाते हैं.

भगवान श्री कृष्ण

krishna 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 14 22Scope News

भगवान श्री कृष्‍ण को कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश और वनमाला के फूल चढ़ाए जाते हैं.

देवी दुर्गा

devi maa 1521268261 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 15 22Scope News

शेर की सवारी करने वाली मां दुर्गा को लाल गुलाब या लाल अड़हुल के फूल चढ़ाना चाहिए.

देवी सरस्वती

saraswati 22Scope News
हिन्दू धर्म की मान्यताएं, जानिए किस भगवान को चढ़ते है कौन से फूल 16 22Scope News

विद्या की देवी मां सरस्वती को सफेद या पीले रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं. वसंत पंचमी की पूजा के समय कपड़े भी पीले रंग के ही पहने जाते हैं.

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर जरूर करें ये 5 काम

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img