रांची. झारखंड हाईकोर्ट में डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य आईपीएस अधिकारियों के सर्टिफिकेट से जुड़े मामले में सुनवाई हुई। डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों के सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जांच की मांग की गई थी। मामले में कोर्ट से सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने प्रार्थी की दलील सुनने के बाद उन्हें फटकार लगाई। मामले की सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Friday, August 8, 2025
Loading Live TV...