पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने
Highlights
अपने जन्मदिन पर केंद्र सरकार से बर्थडे गिफ्ट के रूप में विशेष राज्य का दर्जा मांगा है.
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि
अगर केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो
उससे बड़ी बर्थडे गिफ्ट क्या हो सकती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि
युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र पर बधाई दी.
पंचायती राज विभाग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में चयनित लोगों को
नियुक्ति मिलने पर कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है
तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं को लगातार विभिन्न विभागों में नियुक्ति किया जा रहा है.
विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जितने भी पद रिक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द भरा जायेगा. उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बहुत ही कम समय में हजारों युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार की कोशिश है कि बिहार में बेरोजगारी को कम से कम किया जाय. उसी दिशा में सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार ने लगातार विभिन्न विभागों में नियुक्ति कर रही है. जहां पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है वहीं बिहार, कम रिर्सोस के बाद भी इतना बड़ा काम कर रहा है.
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पढ़ाई, कमाई, दवाई सहित विभिन्न बुनियादी चीजों पर सरकार काम कर रही है. नीतीश कुमार सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं और उसपर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है सुबह जब हम आ रहे थे तो मीडिया ने हमसे पूछा कि आज आपका बर्थडे है तो बीजेपी वाले आपको गिफ्ट देंगे तो क्या लेंगे? हमने कहा कि गिफ्ट तो नहीं, लेकिन गिफ्ट के बहाने ही अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें तो उससे बड़ी और क्या हो सकती है. हम भी नौजवान हैं. आज हम यहां हैं तो इसके लिए बिहार की जनता विशेषकर नौजवान के बदौलत ही हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज
बिहार का लॉ एंड आर्डर यूपी से बेहतर, आंकडों के साथ होनी चाहिए बात