बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच तेजस्वी पर क्या बोले नीतीश कुमार, जानिए

बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच आज राजभवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के सावल का जवाब दते हुए कहा कि जो नहीं शामिल हुए हैं उन्हीं से पूछिए। सियासी गलियारे में कयासबाजी है कि बिहार में जदयू और आरजेडी के बीच तल्खियां इतनी बढ़ गयी हैं कि महागठबंधन की सरकार गिरना तय माना जा रहा है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में जेडीयू के कई नेता शामिल हुए, लेकिन आरजेडी की तरफ से मात्र एक नेता आलोक मेहता शामिल हुए। वे भी थोड़ी देर बाद कार्यक्रम के बीच से ही निकल गये। इस कार्यक्रम में तेजस्वी के लिए भी कुर्सी लगी हुई थी। उनके नहीं आने के बाद उनके नाम के बोर्ड को हटाया गया। इसको लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी और तेज हो गयी है।

बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच :

वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि लालू यादव अब आर या पार के मूड में हैं। नीतीश कुमार से इस पर स्पष्ट जवाब चाहते हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश और लालू–तेजस्वी के बीच बातचीत बंद है। इस बीच आरजेडी ने शनिवार दोपहर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img