रांची. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए आम बजट पर अजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आम बजट 2024-25 विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं, उद्यमियों के आर्थिक व सामाजिक विकास की परिकल्पना को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट राष्ट्र समेत सभी राज्यों के समावेशी विकास को भी बल प्रदान करेगा। इस जनकल्याणकारी और जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन है।
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में दीर्घकालिक और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर दोनों में वृद्धि की घोषणा की। साथ ही इंडेक्सेशन लाभ को खत्म करने का भी प्रस्ताव दिया है। अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं एलटीसीजी 12.5 प्रतिशत पर स्थिर रहेगा।
वहीं निम्न और मध्यम आय वर्ग के लाभ के लिए निर्मला सीतारमण ने कुछ सूचीबद्ध वित्तीय परिसंपत्तियों पर पूंजीगत लाभ की छूट की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ष करने का प्रस्ताव रखा है। एक वर्ष से अधिक समय तक रखी गई सूचीबद्ध वित्तीय परिसंपत्तियों को दीर्घकालिक के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जबकि असूचीबद्ध वित्तीय परिसंपत्तियों और सभी गैर-वित्तीय परिसंपत्तियों को दीर्घकालिक के रूप में वर्गीकृत करने के लिए कम से कम दो वर्षों तक रखना होगा।