मुंबई : IMDB एक जरिया हैं जहाँ से आप फिल्म की रेटिंग को देखकर ये जानकारी ले सकते हैं कि
कौन सी फिल्म सबसे टॉप पर हैं. IMDb एक ऐसी वेबसाइट है,
जिस पर फिल्म से लेकर वेब सीरीज तक हर चीज की जानकारी उपलब्ध इससे
आपको फिल्म के स्केल का पता चलता हैं. IMDB दर्शकों की रेटिंग के आधार पर
ऐसी टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट लेकर आया है. जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सबसे बेहतरीन बात तो ये हैं कि इस बार IMDb के टॉप टेन लिस्ट में से टॉप 5 में
बॉलीवुड की फिल्में हैं. पिछले कई समय से बॉलीवुड की फिल्में इस लिस्ट में
शामिल नहीं थी अक्सर साउथ की फिल्मों ने टॉप पर जगह बना कर रखी थी.
अब इस बार बॉलीवुड की 5 फिल्मों ने बाजी मार ली.


पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी
IMDB की इस टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी है,
जो 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है. दूसरे नंबर पर भी अजय देवगन की फिल्म ‘दृष्यम 2′ है, जो 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. तीसरे नंबर पर जगह बनाई है वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने, जो 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
छठे नंबर पर सुदीप और श्रिया सरन की फिल्म ‘कब्जा’
वहीं विवेक ओबरॉय और सुनिल शेट्टी की सीरीज ‘धारावी बैंक’ चौथे नंबर पर है, जो 19 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा काजोल की ‘सलाम वेंकी’ पांचवें नंबर पर है जो 9 दिसंबर को रिलीज होगी. MDb की इस लिस्ट में छठे नंबर पर सुदीप और श्रिया सरन की फिल्म ‘कब्जा’ है, जो 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म सबसे टॉप पर: आठवें स्थान पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘मिस्टर मम्मी’
सातवें नंबर पर तमिल फिल्म ‘लाठी’ है, जो 22 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. वहीं आठवें स्थान पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘मिस्टर मम्मी’ है, जो 18 नवंबर को रिलीज होगी. 9वें स्थान पर तेलुगु फिल्म ‘Aha Naa Pellanta’ है तो वहीं ‘हिटः द सेकेंड केस’ दसवें स्थान पर है जो 2 दिसंबर को रिलीज होगी.
Highlights