Koderma : दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत, दो गंभीर…

Koderma : कोडरमा घाटी के नवमा माईल में भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां दो ट्रकों के बीच भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि घाटी के ढलान पर एक कोयला लदी ट्रक ब्रेक डाउन होने के कारण पहले से खड़ी थी इसी दौरान घाटी के विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक का ब्रेक फेक हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रक से भिड़ गई।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सीपीआई का ऐलान, इतने सीटों पर विधानसभा चुनाव लडे़गें… 

Koderma : वाहनों की लगी लंबी कतार

घटना में दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घाटी में आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों ट्रक के चालको को कड़ी मशक्क्त के बाद गाड़ी से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजवाया जिसके बाद पुलिस ने किराण की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाया और घाटी में परिचालन शुरू करवाया।

ये भी पढ़ें- Dumka : चूड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों के सामान जलकर खाक… 

बता दें कि 18 किलोमीटर की लंबी कोडरमा घाटी का नवमा माईल इलाका एक्सिडेंटल जोन के रूप में चिन्हित हो रहा हैं।कोडरमा घाटी में आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की जान चली जा रही हैं। घाटी का नवमा माईल का इलाका काफी खतरनाक हैं। यहां घाटी की सड़कें काफी घुमावदार और ढलान है जिससे होकर गुजरने वाले वाहन चकमा खाकर अपना संतुलन खो जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img