Dumka : चूड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों के सामान जलकर खाक…

Dumka : चूड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों के सामान जलकर खाक...

Dumka : दुमका के बासुकीनाथ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक चूड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने से दुकान में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि अगल-बगल के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की सूचना है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 लाख के अवैध शराब के साथ तस्कर धराया… 

Dumka : 4 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद पाया गया आग पर काबू

मिली जानकारी के मुताबिक चूड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी यह किसी को भी नहीं पता है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया पर तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया था।

ये भी पढ़ें- Ranchi : जुआ खेलते हुए 7 जुआरी गिरफ्तार, यहां का है मामला… 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बासुकीनाथ में आग लगने की यह 5वीं घटना है। दमकल विभाग की टीम बहुत देर से आयी। यदि वह जल्दी आती तो कई दुकाने बच सकती थी। आग लगने के काफी देर के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 

Share with family and friends: