Koderma Loksabha – कोडरमा से विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी-केशव प्रसाद मौर्या

Koderma Loksabha

Koderma Loksabha – अन्नपूर्णा देवी के नामांकन के बाद विशाल जनसभा में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा अन्नपूर्णा देवी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है जिससे यह साबित हो सके ये जो जनसैलाब एकत्र हुआ है उसने परिणाम देने का काम किया है। तीसरी बार प्रचंड मोदी सरकार यह जनता का विश्वास है।

ये भी पढ़ें-Koderma Loksabha – JMM झारखंड और विकास का विरोधी है-बाबूलाल मरांडी 

कोडरमा से विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी यह जनसैलाब बता रहा है। तीसरी बार मोदी सरकार का मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत और झारखंड। यह जनसैलाब बता रहा है कि झारखंड की जनता ने यह तय कर लिया है कि लोकसभा की 14 में से 14 सीटें एनडीए को जिताएंगे तो हम भी उत्तरप्रदेश में 80 में 80 लोकसभा सीट जीतकर मोदी के हाथों को मजबूत करेगें।

पीएम मोदी ने जोहार, रामराम और प्रणाम करते हुए एक संदेश भेजा है

मोदी गरीब के बेटे हैं, गरीब के दुखों को जानते हैं। 10 साल में मोदी सरकार ने जो काम किया है 60 साल में किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह 370 हटाएंगे और उन्होंने हटाया। मोदी ने कहा था कि गरीबों के साथ भगवान का घर बनवाएंगे और उन्होंने बनवाया।

22Scope News

 

ये भी पढ़ें-Koderma Loksabha – विनाश की राजनीति कर रही है विपक्ष-लुईस मरांडी 

पीएम मोदी ने जोहार, रामराम और प्रणाम करते हुए एक संदेश भेजा है। पीएम मोदी ने कहा है कि हर बूथ पर पिछली बार हमारे पक्ष में जितने वोट पड़े थे उससे 370 वोट बढ़ाना है। अगर ऐसा होता है तो विपक्षी प्रत्याशी की जमानत होने से कोई नहीं रोक सकता है।

Share with family and friends: