Koderma News: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के मेघन पहाड़ी (Meghan Hill) के पास 31 दिसंबर की रात घायल युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. कल तक जहां घायल 22 वर्षीय रामबचन साव की मौत को सड़क दुर्घटना बताया जा रहा था, वहीं अब इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने राम वचन के साथ घटना के वक्त मौजूद राहुल कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. इस बाबत परिजनों ने डोमचांच थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मृतक युवक के परिजनों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 31 दिसंबर की रात रामबचन साव और राहुल कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन लौटते वक्त राहुल कुमार ने रामबचन के परिजनों को सड़क दुर्घटना में रामबचन के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी थी. इस बीच उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रामबचन साव को रिम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
Koderma News: रामबचन के दोस्त पर परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
बहरहाल रामबचन के परिजन अब राहुल कुमार पर रामबचन की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे दुर्घटना की रूप देने की बात कह रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि राहुल ही रामबचन को अपने साथ 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने के लिए डोमचांच के जंगलों में ले गया था और वहां से लौटते वक्त उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया. परिजनों ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषी को सजा देने की मांग की है. कोडरमा से कुमार अमित की खबर…
Dhanbad News: धनबाद में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, घर मालिक और स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोर धराया
Highlights

