Koderma: अलकायदा से संबंध होने के मामले में गुजरात एटीएस ने जिस शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। वह कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद की रहने वाली है। गुजरात एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शमा के घर तिलैया थाना की पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
Koderma: शमा परवीन शुरू से ही इस्लामी सोच की थी
साल 2019 में पिता की मौत के बाद शमा परवीन का पूरा परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया था। उसके दो बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि एक बड़ी बहन कोलकाता में साइंटिस्ट भी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शमा परवीन शुरू से ही इस्लामी सोच की लड़की थी और बुर्का में रहना ज्यादा पसंद करती थी।
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights