Kolhan University :कर्मचारीयों की प्रत्येक माह होगा बैठक

जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव जयंत शेखर से मिलकर समस्या

निदान करने को लेकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान लंबित कर्मचारीयों के वेतन निर्धारण को लेकर विश्वविद्यालय स्तर से प्रयास करने का मांग,विश्वविद्यालय के चर्तुथ वर्ग कर्मचारीयों को

तृतीय वर्ग के तरह 33 दिन का लाभ प्रदान किया जाए,राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एसी पी एमएसीपी का लाभ प्रदान किया जाएगा।कर्मचारीयों को प्रमोशन देने के साथ ही लाभ

प्रदान किया जाए। जिसमें तृतीय वर्ग को उच्च् वर्गीय सहायक,पुस्तकालयध्यक्ष,लेखापाल, एवं चर्तुथ वर्ग को तृतीय वर्ग मे प्रमोशन किया जाए।सेवानिवृत कर्मचारीयों को उसके

सेवानिवृत तिथि को ही लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जाए।अनुकम्पा पर नियुक्त कर्मचारीयों को वेतनमान दिया जाए। इन सारे मामले में कुलसचिव जयंत शेखर ने कहा कि

चर्तुथ वर्ग कर्मचारीयों को 33 दिन अर्जित अवकाश का लाभ की यह सुविधा लोगो को बहाल हो पाएगा।कर्मचारीयों की समस्या सुनने को प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को विभिन्न् महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक किया जाएगा। जिसमें उस महाविद्यालय के कर्मचारी यूनियन के

प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर कर्मचारी की समस्या को रखेंगे।उसके निदान किया जाएगा

Jamshedpur Fruit  Rate 31-05-22 :आम और लीची ने दी राहत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 5 =