Rahul Gandhi : गठबंधन की सरकार बनते ही सरना कोड लागू किया जाएगा…

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : गुमला के कोनबीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है। बीजेपी खुलकर कह रहे कि संविधान को खत्म कर देगें। उनका साफ लफ्जों में यहीं कहना है कि अगर हम चुनाव जीते तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर देंगे।

बीजेपी सरेआम आदिवासी को वनवासी कहते हैं। पर शायद उनको पता नहीं है कि सबसे पहले इस जमीन पर आदिवासी ही रहते थे। ये जंगल, जल, जमीन उनका हुआ करता था, पर बीजेपी उनसे ये सबकुछ छीनना चाहती है। बीजेपी ने ये नाम इसलिए दिया है कि वो आपको भागीदारी नहीं देना चाहते हैं। देश के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वास्थ्य में पहला अधिकार आदिवासियों का होना चाहिए। आप आदिवासी हो, ये जमीन आपकी है और ये हक आपको मिलेगा। देश पर सबसे पहला हक आपको मिलेगा।

आपके इतिहास को खत्म करना चाहती है बीजेपी

बीजेपी वाले एक तरफ आपको वनवासी कहते हैं दूसरे तरफ वन को खत्म कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि अब आप बस दूसरे प्रदेश में जाकर गुलामी करो। आपके इतिहास, भाषा, संस्कृति को कुचलकर खत्म करना चाहते हैं। बीजेपी सबकुछ सिर्फ पूंजीपतियों के लिए करती है।

ये भी पढ़ें-Breaking : जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल 

पहले पब्लिक सेक्टर में आदिवासियों को काम मिलता था पर अब सबका प्राइटाईजेशन किया जा रहा है जिसके कारण अब ये हक भी उनसे छीन लिया जा रहा है। देश की ये सड़के, बिल्डिंग, इनफ्रास्ट्रक्चर सब आपका है, आपका हक मैं किसी को भी नहीं छीनने दूंगा।

हम करोड़ों लखपति बनाएंगे

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 22 अरबपति बनाए हैं हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। बीजेपी के पास आदिवासियों के लिए कोई हमदर्दी नहीं है। मोदी ने आदिवासी को राष्ट्रपति तो बनाया पर उन्हें उतनी इज्जत नहीं दी जितना मिलना चाहिए। आप ही बताइए अयोध्या में राममंदिर के इनोग्रेशन में देश की पहली नागिरक राष्ट्रपति को नहीं बुलाया। सिर्फ यही नहीं संसद भवन के इनोग्रेशन भी मोदी ने किया वहां भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया।

ये भी पढ़ें-Big Breaking : चमरा लिंडा निलंबित

मैं वादा करता हूं हमारी गठबंधन की सरकार बनते ही करोड़ो महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल का 1लाख रुपया हम डालेंगे। हर महीना 8500 रुपए खटाखट आएगा। ये पैसा तबतक जाएगा तबतक गरीबी खत्म नहीं हो जाता। अगर वो अरबपतियों को करोड़ों रुपए दे सकते हैं तो करोड़ों महिलाओं को लखपति नहीं दे सकते हैं क्या। दुनिया के किसी भी देश में किसी भी पार्टी ने वो नहीं किया जो हम करेगें।

250 रुपए की जगह 400 रुपए मनरेगा मजदूरी देगें

जैसे ही हमारी सरकार बनेगा हम मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों को 250 रुपए की जगह 400 रुपए देंगे।  वहीं आंगनबाड़ी में दोगुना देगें, हमारी सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ करेगी उसके साथ ही एमएसपी लागू करेगें ताकि किसानों को उनका हक मिल सके।

ये भी पढ़ें-Jharkhand Cash Kand में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने…. 

आज गरीब, दलित, ठेकेदारी प्रथा में काम मिल रहा है, इस ठेकेदारी प्रथा को हम खत्म करेगें। आगे उन्होंने कहा कि अगर आप ग्रेजुएट हो तो आपकी पहली नौकरी पक्की है। हम ग्रैजुएट हुए सभी छात्रों को एक साल के लिए पहली नौकरी का अधिकार देने जा रहै हैं। एक साल के अंदर नौकरी पर्मानेंट होगी।  अग्निवीर योजना बंद होगी ये योजना आर्मी ने नहीं बनाया, मोदी ने बनाया है, गरीबों पर टैक्स कर देगें।

झारखंड की सरना कोड की मांग हमारी सरकार बनते ही पूरी की जाएगी। दिल्ली में मैं आपका सैनिक हूं आपका जो भी काम होगा वो मैं करुंगा। आपको निर्णय लेना है कि मोदी और अदानी की सरकार बनानी है या फिर गरीब, दलित, पिछड़ों की सरकार बनेगी।

 

Share with family and friends: