43 साल की हुईं कोंकणा सेन, दो बार मिला नेशनल अवॉर्ड

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं थी बॉलीवुड अभिनेत्री

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कोंकणा सेन आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं.

उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं.

कोंकणा सेन: कैसा रहा फिल्मी करियर

3 दिसंबर 1979 को एक बंगाली परिवार में कोंकणा का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अभिनेत्री ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. कोंकणा सेन अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर काफी पर्टिकुलर रहती हैं. आज तक उन्होंने जितने भी किरदार मिले उनको उन्होंने बखूबी निभाए हैं.

कोंकणा की यादगार फिल्में

एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं. जिनमें से कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका नाम सामने आते ही एक्ट्रेस का नाम भी सामने आता है. फिल्म ‘अजीब दास्तान’ उनकी सबसे मशहूर फिल्म रही. जिसमें उन्होंने एक दलित लेस्बियन फैक्ट्री वर्कर की भूमिका निभाई थी.

जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसी कई सारी फिल्में हैं, जिनमे दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया है. ओमकारा, वेक उप सिद, पेज 3 जैसी फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस ने दो बार नेशनल अवॉर्ड जीती हैं. कोंकणा ‘मि. एंड मिसेज अय्यर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और ‘ओमकारा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं

कोंकणा सेन: पति से हुआ तलाक

रणवीर शौरी को कोंकणा सेन डेट कर रही थी और अपने इसी रिलेशनशिप के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी. जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी लाइमलाइट में आईं थी. हालांकि इसके कुछ वक्त के बाद उन्होंने साल 2010 में रणवीर शौरी से शादी भी कर ली. पर उनकी ये शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया. शादी के 10 साल बाद साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया, जिसको लेकर एक्ट्रेस फिर से चर्चा में आईं थी. फिलहाल वो अपने बच्चे को एक सिंगेल पैरेंट की तौर पर संभाल रहीं हैं.

Share with family and friends: