साउथ एशिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में लेंगे भाग
चतरा : चर्चित कहावत है कि अगर इरादे बुलंद हो तो कोई आपकी तरक्की की मार्ग को अवरुद्ध नहीं कर सकता. चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के दो युवा खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर आज इस कहावत को सच कर दिखाया है. चतरा जैसे छोटे जिले के सुदूरवर्ती गिद्धौर प्रखंड के रहने वाले आयुष कुमार राज व विशाल कुमार का चयन अंडर-17 इंडिया टीम में हुआ है. दोनों नेपाल में आयोजित प्रथम साउथ एशिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
गिद्धौर के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम में होने से जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष है. साथ ही दोनों के परिजन भी काफी खुश हैं. ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर चतरा जिले का नाम रोशन करेंगे. दोनों खिलाड़ी जल्दी चतरा से नेपाल में आयोजित प्रैक्टिस में शामिल होने के लिये रवाना होंगे. यहां विभिन्न राज्यों से चयनित खिलाड़ियों के साथ वे प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय स्तर के मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ चतरा का नाम रोशन करेंगे बल्कि अपने परिवार की उम्मीदों और भावनाओं को भी नए पंख लगाएंगे.
रिपोर्ट: सोनू भारती