Friday, September 26, 2025

Related Posts

Kurmi community Rail Roko movement: कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन 20 सितंबर से, झारखंड-बंगाल-ओडिशा में पुलिस अलर्ट

Kurmi community Rail Roko movement:  झारखंड, बंगाल व ओडिशा में आदिवासी कुड़मी समाज 20 सितंबर से रेल टेका आंदोलन करेगा, पुलिस ने सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। जानें पूरी खबर।


Kurmi community Rail Roko movement: रांची: झारखंड, बंगाल और ओडिशा के आदिवासी कुड़मी समाज ने एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर से रेल टेका आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। समाज के अनुसार तीनों राज्यों में लगभग 100 रेलवे स्टेशनों पर यह आंदोलन होगा। अब तक मुरी, चंद्रपुरा, पारसनाथ, राय, चक्रधरपुर, चांडिल और सोनुआ स्टेशनों को आंदोलन के लिए चिन्हित किया गया है, जबकि बाकी स्टेशनों को चिन्हित करने का कार्य जारी है। अगले 24 घंटे के अंदर सभी स्टेशनों की पहचान कर ली जाएगी।


Key Highlights:

आदिवासी कुड़मी समाज 20 सितंबर से रेल टेका आंदोलन करेगा।

तीन राज्यों में 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन की घोषणा।

मुरी, चंद्रपुरा, पारसनाथ, राय, चक्रधरपुर, चांडिल और सोनुआ स्टेशन चिन्हित।

पुलिस ने रेल रोको आंदोलन को लेकर अलर्ट जारी किया है।

आंदोलन का मकसद कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करना है।

 


Kurmi community Rail Roko movement

आदिवासी कुड़मी समाज के मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा। पुलिस प्रशासन ने रेल रोको आंदोलन को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है और सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि बंगाल, ओडिशा और झारखंड में इस आंदोलन की व्यापक रूप से घोषणा की गई है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe