जामताड़ा : जामताड़ा में कुर्ता फार होली तो कोडरमा में सूखी होली खेल दे रहे जल संरक्षण का संदेश- जामताड़ा में
हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है.
सुबह से ही विभिन्न चौक-चौराहे पर क्या बच्चे
क्या जवान सभी एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वहीं युवाओं को कुर्ता फार होली खेलते हुए भी देखा जा रहा है.
यही नहीं कई गांव में होली के अवसर पर
राधा कृष्ण भक्तों द्वारा गाजे बाजे के साथ टोली निकाली गई.
जामताड़ा शहर के प्रसिद्ध शिक्षक कॉलोनी में भी लोगों ने एक दूसरे से द्वेष भूलाकर खूब रंग खेला.
हर्बल रंग का कर रहे उपयोग
हालांकि इस वर्ष लोगों को चाइनीज रंग से बचते हुए देखा गया और अधिक से अधिक लोग हर्बल रंग का उपयोग करते देखा गया. वही होली को लेकर युवा तरह तरह का मुखौटा पहन कर घूमते देखे गए. होली को लेकर मांस मछली का भी कारोबार काफी चरम पर रहा अन्य दिनों की अपेक्षा मीट मछली के दामों में तेजी देखी गई. इस वर्ष तिथि में परिवर्तन को लेकर होलिका दहन 17 मार्च की रात को मनाया गया लेकिन होली कुछ गांव में 18 को खेला गया लेकिन अधिकांश जगह पर 19 को खेला जा रहा है.
जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती
होली को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है जहां अतिरिक्त पुलिस बल के अलावे एंबुलेंस तथा अग्निशमन वाहन को अलर्ट मोड में रखा गया है
कोडरमा : चंदन से बने रंग लगाकर दे रहे होली की बधाई
कोडरमा : कोडरमा में रंगोत्सव का जश्न जारी है. सुबह से ही लोग होलीयाना मूड में नजर आ रहे हैं, और एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. कोडरमा के झुमरी तिलैया में हेल्थ क्लब के द्वारा ब्लॉक पार्क में होली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां गीत संगीत के बीच लोगों ने एक-दूसरे को चंदन से बने रंग लगाकर होली की बधाई दी. लोगों ने हर्बल तरीके से सूखी होली मनाई और जल संरक्षण का संदेश भी दिया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को भाईचारे का संदेश भी दिया.
रिपोर्ट : उज्जवल/कुमार अमित
Highlights