पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) का गठन एक साल पहले किया गया था। पार्टी गठन के एक साल होने के उपलक्ष में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अन्य नेताओं के साथ केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कुशवाहा ने यह बातें अपनी पार्टी के एक साल पूरे होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) से अलग होने के बाद जब अपनी पार्टी का गठन किया था। तब उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल का नाम दिया था। लेकिन कल यानी सोमवार को ही चुनाव आयोग की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उनकी पार्टी का नाम अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा हो गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस एक साल में ही हमारी पार्टी काफी मजबूत हो गई है।
उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के बारे में कहा कि वह यात्रा कर रहे हैं। यह उनकी पार्टी का काम है लेकिन वह कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है। एनडीए का ही बोलबाला है, एनडीए का बोलबाला रहेगा। नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के ऊपर अपनी बातों को रखते हुए कुशवाहा ने कहा कि वह अच्छे अधिकारी हैं। उन्होंने कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन सनकी अधिकारी हैं। ऐसे फरमान जारी करते रहते हैं जिसका कोई मतलब नहीं। टीचरों की साख बढ़ानी पड़ेगी तब ही जाकर एजुकेशन ठीक होगा।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट