पटना: BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बिहार सरकार प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुफ़्त में तैयारी करवाने की तैयारी में जुट गई है। BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाने की जिम्मेदारी श्रम संसाधन विभाग को दी गई है।
Highlights
BPSC पास अधिकारी करेंगे मार्गदर्शन
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने निर्देश दिया है कि नियोजन भवन के छठे मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर इन्फॉर्मैशन सेंटर में अभ्यर्थियों को तैयारी कारवाई जाएगी। मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को BPSC परीक्षा पास कर नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उप निदेशक के पद पर कार्यरत अधिकारी मार्गदर्शन देंगे और तैयारी करवाएंगे।
मद्य निषेध ADG पहुंचे मुजफ्फरपुर, अधिकारियों के साथ की बैठक
इसके साथ ही विभाग मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी विभाग के द्वारा जारी एक मोबाईल नंबर 8825274020 पर संपर्क कर अपना निबंधन करवा सकते हैं। मुख्य परीक्षा की निःशुल्क तैयारी के लिए अभ्यर्थी 23 फरवरी तक अपना निबंधन करवा सकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मद्य निषेध ADG पहुंचे मुजफ्फरपुर, अधिकारियों के साथ की बैठक
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट