Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

200 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत

रामगढ़ः जिले के कुजू में श्रीराम पावर स्टील प्राइवेट लिमिटेड की घोर लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह घटना 4 तारीख के शाम की है। बिहार बेगूसराय निवासी रामबाबू जो श्री राम पावर स्टील प्राइवेट लिमिटेड में फीटर के कार्य में कार्यरत‌ थे।

वेल्डिंग करने के दौरान घटी घटना

वेल्डिंग का काम करने के दौरान यह घटना घटी सेफ्टी बेल्ट नहीं रहने के कारण अचानक एंगल को वेल्डिंग करने के दौरान लगभग 200 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। घंटों इंतजार के बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के दौरान ही रामबाबू की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले युवक 

आक्रोशित मजदूर व ग्रामीणों ने प्लांट को घेर लिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कुजू ओपी प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण और मजदूरों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मुआवजे की कोई पहल श्री राम पावर स्टील प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नहीं हुई है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe