धनबाद : धनबाद के बीसीसीएल सुदामडीह एसीपी कोलियरी में डकैतों का तांडव देखने को मिला. शुक्रवार की रात सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर दर्जनों की संख्या में हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों की केबल बैट्री और स्टोर से कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी शनिवार की अहले सुबह स्थानीय सुदामडीह थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची सुदामडीह थाने की पुलिस और सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी. डकैती में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. घटना के संबंध में फिलहाल स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के जवान कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
रिपोर्ट : राजकुमार
CCL गोविंदपुर परियोजना में वाटर टैंकर पलटने से ड्राइवर और खलासी घायल