बेगूसराय : बेगूसराय जिले के आर्मी के लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह जम्मू कश्मीर में लैंडमाइंस विस्फोट में शनिवार को शहीद हो गए. घर के इकलौते चिराग के शहीद होने की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. बेगूसराय शहर के पिपरा मोहल्ले के रहने वाले व्यवसाई राजीव रंजन सिंह के इकलौते पुत्र 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गश्ती के दौरान लैंडमाइंस की चपेट में आ गए, जिसमें उनकी शहादत हो गई.
शहीद एक भाई और दो बहन थे उनके पिता शहर में व्यवसाई हैं और मूल रूप से लखीसराय जिले के पिपरिया के रहने वाले हैं. शनिवार की देर शाम सेना मुख्यालय से शहीद के परिजनों को उनकी शहादत की जानकारी दी गई. शहादत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शहीद के मामा सुदर्शन सिंह ने बताया कि फोन के माध्यम से ऋषि के शहादत होने की जानकारी परिजनों को दी गई है. घर के एकलौते चिराग की शहादत से घरवालों पर पहाड़ टूट गया है हालांकि देश सेवा में उनकी शहादत पर गर्व भी है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा- “लखीसराय के पिपरिया के मूल निवासी व बेगूसराय में बसे राजीव रंजन जी के लेफ़्टिनेंट पुत्र ऋषि रंजन जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए है. यह पूरे परिवार व क्षेत्र के लिए बहुत पीड़ा दायक है, उनकी बहादुरी को सलाम. ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति.
इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ऋषि रंजन के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- बिहार के बेगुसराय निवासी लेफ़्टिनेंट ऋषि रंजन जी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए. देश उनके बलिदान को सदैव याद रखेगा. ईश्वर से उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ.
रिपोर्ट : सुमित